पुरूष हितग्राहियों ने आगे आकर पुरूष नसबंदी कराई

0
Spread the love

दमोह : 08 दिसम्बर  2025

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दमोह डॉआरकेअठया ने बताया कि पुरूष नसबंदी सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए जिले में 21 नवंबर से 04 दिसम्बर तक विशेष प्रेरणात्मक अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न ब्लॉकों में पुरूष सहभागिता सम्मेलन आयोजित किये गये। जिसके परिणाम स्वरूप 3 पुरूष हितग्राहियों ने आगे आकर पुरूष नसबंदी कराई।

इस संबंध में जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉरीता चटर्जी ने बताया कि शहरी क्षेत्र दमोहबटियागढ़ एवं पथरिया विकासखंड के एकएक पुरूष हितग्राही ने स्वेच्छा पूर्वक आगे आकर बिना चीराबिना टांका सुरक्षित पुरूष नसबंदी को अपनाया।

डॉचटर्जी ने बताया कि बिना चीराबिना टांका पुरूष नसबंदी एनएसव्हीटी महिला नसबंदी की तुलना में बेहद आसानसुरक्षित एवं प्रभावी है। ऐसे दंपत्तियों जिनका पहला बच्चा ऑपरेशन से हुआ है अथवा महिला नसबंदी फेल हो गई है या महिला जीवन साथी का पेट मोटा होउम्र 35 वर्ष से अधिक अथवा हाई ब्लड़ प्रेशर या अन्य किसी स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित है। ऐसे में पुरूष साथी को आगे आकर पुरूष नसबंदी कराना चाहिए।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *