पुरूष हितग्राहियों ने आगे आकर पुरूष नसबंदी कराई
दमोह : 08 दिसम्बर 2025
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दमोह डॉ. आर. के. अठया ने बताया कि पुरूष नसबंदी सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए जिले में 21 नवंबर से 04 दिसम्बर तक विशेष प्रेरणात्मक अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न ब्लॉकों में पुरूष सहभागिता सम्मेलन आयोजित किये गये। जिसके परिणाम स्वरूप 3 पुरूष हितग्राहियों ने आगे आकर पुरूष नसबंदी कराई।
इस संबंध में जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. रीता चटर्जी ने बताया कि शहरी क्षेत्र दमोह, बटियागढ़ एवं पथरिया विकासखंड के एक–एक पुरूष हितग्राही ने स्वेच्छा पूर्वक आगे आकर बिना चीरा, बिना टांका सुरक्षित पुरूष नसबंदी को अपनाया।
डॉ. चटर्जी ने बताया कि बिना चीरा, बिना टांका पुरूष नसबंदी एनएसव्हीटी महिला नसबंदी की तुलना में बेहद आसान, सुरक्षित एवं प्रभावी है। ऐसे दंपत्तियों जिनका पहला बच्चा ऑपरेशन से हुआ है अथवा महिला नसबंदी फेल हो गई है या महिला जीवन साथी का पेट मोटा हो, उम्र 35 वर्ष से अधिक अथवा हाई ब्लड़ प्रेशर या अन्य किसी स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित है। ऐसे में पुरूष साथी को आगे आकर पुरूष नसबंदी कराना चाहिए।
