कलेक्टर श्री कोचर ने जटाशंकर पार्क के पास लगाया गया 52 वां जैविक प्राकृतिक खेती हाट बाजार का किया निरीक्षण हटा एवं पथरिया विकासखंड में भी जैविक/प्राकृतिक बाजार लगाया जाएगा
जिले में जटाशंकर पार्क के पास आज रविवार सुबह 10:00 बजे से 4:00 तक 52 वां जैविक/प्राकृतिक खेती हाट बाजार लगाया गया कलेक्टर दमोह श्री सुधीर कुमार कोचर द्वारा जैविक हाट बाजार का निरीक्षण किया एवं कई उत्पाद खरीदे तथा किसानों द्वारा बनाए गए बुंदेली गुलगुला का स्वाद भी चखा। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याएं एवं सुझाव सुन सबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
परियोजना संचालक आत्मा जे.एल. प्रजापति ने बताया अब जैविक/ प्राकृतिक खेती हाट बाजार सप्ताह में दो दिन रविवार एवं बुधवार को नई जगह लगाया जाएगा, तिब्बती मार्केट के बगल से आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र एवं किशोर न्यायालय के पास लगाया जाएगा। आगामी समय में विकासखंड हटा एवं पथरिया में भी जैविक/प्राकृतिक खेती हाट बाजार लगाए जाने की रणनीति तैयार की जा रही हैं।

