राज्यमंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने जागेश्वरनाथ कॉरिडोर निर्माण कार्यों की समीक्षा कर दिए दिशा निर्देश
प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने आज बांदकपुर पहुंचकर जागेश्वर नाथ कॉरिडोर का जायजा लिया और निर्माण कार्यों की समीक्षा की।
राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा बांदकपुर में जागेश्वरनाथ कारीडोर निर्माण कार्य चल रहा है, इस संबंध में आज चर्चा करने के लिए हम सभी लोग एकत्रित हुए हैं। उन्होंने काम में थोड़ी तेजी आए इसके लिए विभाग को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा काम की टाइमलाइन भी फिक्स कर दी गई है, कितने समय में काम होना चाहिए। राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा काम करने की गति धीमी हो गई,निर्माण के काम में गति लाई जाए। राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा अभी 84 दुकानों का निर्माण हो रहा है और आवश्यकता अनुसार दुकान भी बनाई जाएगी।
इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, सिद्धार्थ मलैया, मंदिर ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष सुरेश मेहता, मंदिर ट्रस्ट कमेटी सचिव पंकज हर्ष श्रीवास्तव, प्रबंधक मंदिर ट्रस्ट कमेटी पंडित रामकृपाल पाठक, पंडित रवि शास्त्री सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकगण, मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी और सदस्यगण मौजूद थे।

