दमोह को संभाग का पहला आधुनिक एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान प्राप्त हुआ, यह जिले के खिलाड़ियों के लिए बड़ी उपलब्धि-राज्यमंत्री श्री पटेल सांसद खेल महोत्सव-2025 में राज्यमंत्री श्री पटेल ने हॉकी खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
सांसद खेल महोत्सव-2025 के तहत दमोह स्टेडियम ग्राउंड स्थित एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान में लोकसभा स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसके बाद राज्यमंत्री श्री पटेल ने मैदान में खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया।
राज्यमंत्री लखन पटेल ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया सांसद खेल महोत्सव देश के ग्रामीण व शहरी युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं सांसद राहुल सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की पहल से युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने के बेहतरीन अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व वित्त मंत्री एवं विधायक जयंत मलैया के प्रयासों से दमोह को संभाग का पहला आधुनिक एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान प्राप्त हुआ है, जो जिले के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा का उदाहरण देते हुए कहा कि घुवारा की बेटी क्रांति गौड़ आज राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि अवसर मिलने पर ग्रामीण खिलाड़ी भी देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
सचिव ललित नायक ने कहा प्रतियोगिता में 8 छात्र व 4 छात्राओं की कुल 12 टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में नरेंद्र व्यास, गोपाल पटेल, रामेश्वर चौधरी, संजय सेन, राघवेंद्र सिंह परिहार, कपिल शुक्ला, भरत यादव, देवकीनंदन पटेल, रिंकू गोस्वामी, भागीरथ पटेल, रमाकांत बाजपेई, ललित नायक, कृष्णा पटेल, महेंद्र राठौर, सृजन असाटी, जुगल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


