होम गार्ड के जवानों ने विभिन्न क्षेत्रों में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन-कलेक्टर श्री कोचर
होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने ली परेड की सलामी, प्रदर्शनी का किया अवलोकन
दमोह : 06 दिसम्बर 2025
होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों ने पिछले एक-डेढ़ वर्ष में बेहतरीन कार्यों का प्रदर्शन किया है। चाहे बाढ़ राहत हो, गर्भवती महिलाओं का रेस्क्यू हो, या फिर किसी की जान बचानी हो, किसी संकट में साथ देना हो या फिर देवी विसर्जन और गणेश जी का विसर्जन हो, हर जगह इन्होंने बेहतरीन कार्य किया है। मैं इन सबको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाए देता हॅूं। इस आशय की बात कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने होमगार्ड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह में परेड की सलामी उपरांत कही।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा होमगार्ड सैनिकों ने एक शानदार परेड का आयोजन किया है। उन्होंने एसडीआरएफ के द्वारा जो कार्य किए जाते हैं, उनके जो उपकरण हैं, जो कार्य हैं, उन सबका भी अवलोकन किया । कलेक्टर श्री कोचर ने कहा आज सभी होमगार्ड के सैनिकों, नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों, सभी आपदा मित्रों और सभी को मैं बधाई और शुभकामनाएँ देते हुये कहा इसी प्रकार से नागरिक सुरक्षा और देश की सेवा में, समाज की सेवा में लगातार काम करते रहें।
कलेक्टर ने होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा बल के इस समर्पण, तत्परता और सामाजिक उत्तरदायित्व की प्रशंसा करते हुए कहा जिले के विद्यालयों और महाविद्यालयों में आपदा जागरूकता शिविर आयोजित कर विद्यार्थियों को सुरक्षा उपायों की जानकारी देना अत्यंत सराहनीय पहल है।
प्लाटून कमांडर हर्ष कुमार जैन ने कहा 79 वॉ स्थापना दिवस के अवसर पर परेड का आयेाजन किया है जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने विभाग के सैनिको, मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया, आपदा मित्रो की सराहना की। एसडीईआरएफ टीम का यह समोराह पूरे जिलों में मनाया जा रहा है, राज्य- स्तरीय समारोह राज्य में हो रहा है। इस समारोह में कलेक्टर श्री कोचर ने सराहना की।
कलेक्टर ने किया प्रर्दशनी का अवलोकन
एसडीईआरएफ की टीम द्वारा आपदा प्रबंधन से संबंधित आधुनिक उपकरणों, बचाव सामग्री और महत्वपूर्ण संसाधनों की प्रदर्शनी लगाई गई। कलेक्टर श्री कोचर ने प्लाटून कमांडर प्राची दुबे एवं जोगेश विश्वकर्मा के साथ प्रदर्शनी का विस्तृत निरीक्षण किया और उपयोगी संसाधनों के नियमित प्रशिक्षण एवं उपयोग के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
कार्यक्रम के दौरान होमगार्ड परिवार के मेधावी छात्रों, NCC कैडेट्स और नागरिक सुरक्षा बल के सदस्यों को कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आलोक सोनवलकर ने किया।

