संबंधित विकासखण्ड के रिक्त पंच एवं सरपंच हेतु तहसीलदार एवं रिटर्निंग आफीसर द्वारा लिये जायेगें-उप-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्रीमती मसराम

0
Spread the love

पंचायत उप निर्वाचन 2025 (उत्तरार्द्ध) हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी

ग्राम पंचायत/निर्वाचन क्षेत्र/वार्ड के क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील

दमोह : 

            म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा पंचायत उप निर्वाचन 2025 (उत्तरार्द्ध) हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया हैं। निर्वाचन की घोषणा होने के साथ ही विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु संबंधित ग्राम पंचायत/निर्वाचन क्षेत्र/वार्ड के क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई हैं। जो निर्वाचन परिणाम की घोषणा की तिथि तक प्रभावशील रहेगी। इस सबंध में उप-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर मीना मसराम ने कहा आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 08 दिसम्बर 2025 से नाम निर्देशन पत्र संबंधित विकासखण्ड के रिक्त पंच एवं सरपंच हेतु तहसीलदार एवं रिटर्निंग आफीसर द्वारा लिये जायेगें। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-10 कुम्हारी के नाम निर्देशन रानी दुर्गावती संयुक्त कार्यालय भवन दमोह के कक्ष क्रमांक-43 में कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफीसर द्वारा प्रातः 10:30 बजे से अपरान्हृ 03 बजे तक लिये जायेगें।

            इसी प्रकार नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2025 नियत हैं। संवीक्षा 16 दिसम्बर 2025 को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की तिथि 18 दिसम्बर 2025 नियत हैं। मतदान 29 दिसम्बर 2025 को संबंधित मतदान केन्द्रों पर प्रातः 07 बजे से अपरान्हृ 03 बजे तक सम्पन्न होगा। जिले के रिक्त सरपंच पद विकासखण्ड पथरिया की ग्राम पंचायत देवरान एवं विकासखण्ड बटियागढ़ की ग्राम पंचायत निबोराकला का निर्वाचन ई.व्ही.एम से सम्पन्न होगा। इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक-10 कुम्हारी का निर्वाचन इंट्रीग्रेट पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम (पेपर लेस) प्रक्रिया से ई.व्ही.एम के द्वारा सम्पन्न होगा।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *