एसडीएम हटा, तहसीलदार पटेरा और मास्टर ट्रेनर ने माना स्थल उपयुक्त पहॅुच मार्ग में सुधार के निर्देश
कुम्हारी जिला पंचायत सदस्य के रिक्त पद के पेपरलेस चुनाव के लिए आईटीआई पटेरा को सामग्री वितरण एवं जमा स्थल के रूप में चिह्नित किया गया है। इसी संदर्भ में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और एडीएम मीना मसराम द्वारा भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तत्काल बाद निरीक्षण के निर्देश जारी किये गये। निरीक्षण के दौरान एसडीएम हटा राकेश मरकाम, तहसीलदार पटेरा उमेश तिवारी तथा मास्टर ट्रेनर मुकेश गुजरे भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्थल को चुनावी कार्य हेतु उपयुक्त पाया, हालांकि पहुँच मार्ग में कुछ समस्या दर्ज की गई।
कलेक्टर श्री कोचर के निर्देश पर मार्ग की दिक्कतों को तत्काल दूर करने के लिए सीएमओ पटेरा को आवश्यक कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं, ताकि आगामी पेपरलेस चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।

