नरसिंहगढ़ में खनिज विभाग की कार्रवाई, अवैध खनन परिवहन में डंपर और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

0
Spread the love

            जिले में खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में यह अभियान तेजी से जारी है। इसी क्रम में 6 दिसंबर को तहसील पथरिया के अंतर्गत नरसिंहगढ़ क्षेत्र में सुबह 6 बजे से खनिज विभाग की टीम ने औचक जांच की।

            जिला खनिज अधिकारी ने बताया जांच के दौरान गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए एक डंपर तथा बिल्डर और मुरम के परिवहन में लिप्त एक-एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा गया। सभी वाहनों को मौके पर ही जब्त कर खड़ा किया गया है। उन्होने कहा इन वाहनों पर गौण खनिज नियमों के तहत कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

            विभाग ने स्पष्ट किया है जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ यह कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *