अवैध रूप से चला रहे मोटर की शिकायत करने पर दबंगो ने उठाई गोशाला की मोटर अध्यक्ष से की बदसलूकी थाने में शिकायत

0
Spread the love

तेंदुखेड़ा—–कल जय माल बाबा स्वसहायता समूह की अध्यक्ष के द्वारा कनिष्क अभियंता तेंदुखेड़ा को एक शिकायत की थी जिसमें राम प्रसाद यादव के द्वारा अवैध रूप से हाईस्कूल के ट्रांसफार्मर से चौबीस घण्टे बिजली चोरी कर मोटर पम्प चला रहे थे यह मोटर पम्प नादिया हार में बनी शासकीय तलैया पर रख कर सिचाई कर रहे हैं राम प्रसाद के पास कोई वेध टी सी नही थी।उसी तलैया से गोशाला के लिये भी पानी जाता था।और गर्मियों से भी गोशाला को पानी इसी तलैया से जाता रहा है चुकी राम प्रसाद यादब गेर कानूनी ढंग से मोटर चला रहे थे इसलिये रेखा रैकवार ने शिकायत की थी,।

शिकायत से बौखला कर राम प्रसाद के बेटे मबम भनेज ने गो शाला के लिये रखी मोटर को उठा कर वे अपने घर ले गए।रेखा रैकवार के द्वारा मोटर चोरी होने का आवेदन थाने में दिया है।आवेदिका रेखा रैकवार ने बताया है कि कल शाम को राम प्रसाद यादव के बेटे हेमंत यादव और भनेज प्रवेश यादव के द्वारा शाम को अपने वाहन स्कार्पियो से मेरी पानी की मोटर पनडुब्बी उठा कर ले गए,।

आज हमने पूछा तो वह मुझे ओर मेरे पति राम शंकर रैकवार को गाली गलौच देने लगा और कहा कि अगर मोटर चाहिए तो घर जाओ और सभी के पैर पड़ो ओर मोटर ले आओ तथा कभीभो यहाँ दोबारा मोटर नही रखना।रेखा रैकवार ने बताया है कि यह तलैया करीब तीस वर्ष पहले दान पत्र के माध्यम से ग्राम पंचायत ने इसे बनाया था और जिस जमीन पर यह तलैया बनी हुईi है वह जमीन पिछले वर्ष राम प्रसाद यादव ने खरीद ली है और वेअब गोशाला केलिये पानी नही देना चाह रहे हैं।इसलिये आज मेने हेमंत यादव प्रवेश यादव के खिलाफ मेरी मोटर चोरी करने गाली गलौच करनेके लिये थाने में आवेदन दिया था साथ मे निवेदन किया है कि अनावेदक दबंग लोग है।वे मुझ पर या मेरे पति पर हमला कर चोट पहुचा सकते हैं।इसलिये मेरे या मेरे परिवार के साथ कुछ अप्रिय घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार राम प्रसाद यादव होगा।थाना प्रभारी ने आवेदन लेकर उचित कार्यवाही के लिये कहा है।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *