भगवान रॉबिनहुड्डा मामा टंट्या भील की जयंती पर गोंड समाज महासभा युवा प्रकोष्ठ ने याद कर नमन किया।क्रांतिसूर्य महान अमर शहीद भगवान मामा टंट्या भील की जयंती मनाई गई

0
Spread the love

दमोह:- प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंवर सुनील शाह ऐडाली उप सरपंच ग्राम पंचायत समदई ने बताया कि आदिवासियों के मसीहा भगवान टंट्या मामा जी के 136वी बलिदान दिवस के उपलक्ष में गौंड समाज महासभा युवा प्रकोष्ठ जिला कार्यालय सुभाष कॉलोनी सिविल वार्ड नंबर 6 दमोह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम भगवान टंट्या मामा जी के चित्र पर पूर्व (अपर कलेक्टर) ति. नारायण सिंह ठाकुर जी के द्वारा फूल माला के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करके नमन किया गया।
उसके बाद सभी वक्ताओं ने उनके जीवन चरित्र एवं बलिदान पर अपने-अपने विचार रखें एवं उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया गया।


युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष तिरु अनरत सिंह ऐडाली ने अपने वक्तव्य में बताया कि अनैतिक रूप से अग्रेजों द्वारा कर वसूली एवं सेठ साहूकारों द्वारा आम जनता पर अत्याचार लूट खसोट करने के विरोध में अंग्रेजी शासन के प्रति बिगुल बजाया और अपनी माटी के प्रति देश की आम जनता के प्रति अपना जीवन निछावर करके आजादी में अहम योगदान देकर अमर हो गए। जिला सचिव महेंद्र सिंह मरकाम ने कहा कि टंट्या भील जी को मामा की उपाधि इसलिए दी गई थी क्योंकि वाह बच्चों से बेहद प्रेम करते थे और उनके माता पिता को अपना सगा ओर उनके अधिकारों की रक्षा करते थे इसलिए उन्हें सभी प्यार से मामा कहकर पुकारते थे।
इस कार्यक्रम में शामिल रिटायर्ड अपर कलेक्टर ति. नारायण सिंह ठाकुर ति. विश्वनाथ सिंह धुर्वे भुमका संघ के संभागीय अध्यक्ष ति.नारायण सिंह मरावी गोंड समाज महासभा युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ति.अनरत सिंह ऐडाली, उपाध्यक्ष ति. श्याम सुंदर सिंह मुख्तियार, सलाहकार ति. झलकन सिंह सरुता, जिला सचिव ति. महेंद्र सिंह मरकाम शिक्षक, कोषाध्यक्ष ति. अशोक सिंह मरावी जी ति. नवल शाह ऐडाली ति.लक्ष्मण मरावी एवं नगर कमेटी महिला प्रकोष्ठ से ति. प्रेमबाई मरकाम, ति.गोपा ऐडाली, ति.शिवानी मरकाम, ति. लक्ष्मी मरकाम ति.शांति मरकाम गरिमा मरकाम, आशी ऐडाली, प्रियंका मरकाम आदि बड़ी संख्या में सगा जनों की उपस्थिति रही।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

हो सकता है आप चूक गए हों