24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ कराकरतपोभूमि सिद्ध क्षेत्र गंगा झिरिया धाम बीजाडोंगरी में स्वामी ब्रह्मानंद लोधी जी की जयंती मनाई
लोधी क्षत्रिय समाज जन सेवा समिति जिला दमोह के तत्वाधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी परम पूज्य स्वामी ब्रह्मानंद लोधी जी की जयंती ग्राम बीजाडोंगरी गंगा झिरिया धाम में मां भगवती कल्याण संगठन द्वारा 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन कर विधिवत पूजन अर्चन कर मनाया गया। 3 दिसंबर 2025 को शुबह 12:15 बजे से 4 दिसंबर दोपहर 12:15 बजे तक आयोजन किया गया। विधिवत माँ- गुरूवर के भक्तों द्वारा आरती कर पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया।
इसके पश्चात प्रति वर्षानुसार परम पूज्य स्वामी ब्रह्मानंद लोधी जी की जयंती समारोह का आयोजन भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संभागीय शोभा सिंह राजपूत के मुख्य अतिथ्य, भगवती मानव कल्याण संगठन जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह लोधी बिसनाखेडी,भगवती मानव कल्याण संगठन,दमोह ब्लाक अध्यक्ष अजमेर सिंह पटनाराजा के विशिष्ट आतिथ्य एवं लोधी क्षत्रिय समाज जनसेवा समिति जिला अध्यक्ष एडवोकेट उम्मेद सिंह लोधी की अध्यक्षता में आयोजन किया गयाl
स्वामी ब्रह्मानंद जी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जिला अध्यक्ष एड. उम्मेद सिंह लोधी ने जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परम पूज्य स्वामी ब्रह्मानंद जी लोकसभा के प्रथम भगवाधारी एवं लोधी समाज के प्रथम सांसद थे, उन्होंने जीवन भर कभी पैसे को नहीं छुआ, सांसद हो कर भी भिक्षा मांग कर भोजन किया,पेंशन को गरीबों और छात्रों में बांटने वाले ऐसे संतशिरोमणि,नशा मुक्त जीवन अपनाया, शिक्षा की अलख जगाने वाले शिक्षाप्रसार के ध्वजवाहक, त्याग की साक्षात मूर्ति, निःस्वार्थ एवं निःश्चल देश सेवा के प्रति समर्पित अद्वितीय व्यक्तित्व,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परम पूज्य स्वामी ब्रह्मानंद जी का जन्म 4 दिसंबर 1894 को हमीरपुर उत्तर प्रदेश की राठ तहसील के बरहरा नामक गांव में हुआ था। 13 सितंबर 1984 को ब्रह्मलीन हो गए। लेकिन उनका जीवन और शिक्षाएं आज भी हमें राह दिखाती है, आज उनकी जयंती पर हम उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हैं।
परम पूज्य स्वामी ब्रह्मानंद जी का जीवन सभी के लिए बहुत ही प्रेरणादाई है उनके जीवन से हमें हमेशा सीखने हीं मिलता है उन्होंने कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया जो करने की ठान ली उन्हें करके ही मानें, ब्रह्मानंद जी ने सामाजिक कुरीतियों एवं कुप्रथाओं पर भी बहुत काम किया मृत्यु भोज जैसी कुप्रथाओं का विरोध किया।गौ हत्या के बिरोध मे अनेकों आंदोलन किए।
प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिंह ने कहा कि स्वामी ब्रह्मानंद जी ने अन्याय, अत्याचार का विरोध और समाज सुधार के कार्यों में अग्रणीय भूमिका निभाई। ब्रह्मानंद जी जैसे संत हमारे देश में हुए हैं,लेकिन उनके विचारों का प्रचार-प्रसार न होने से उनकी विचारधारा लोगों तक नहीं पहुंची, जिसको हम सभी को मिलकर प्रचार प्रसार करना है लोगों तक उनकी विचारधारा को पहुंचाने का काम करना है जिसके लिए हम सभी को मिलकर अगले वर्ष गंगा झिरियाधाम संतों की तपोभूमि पर बहुत बड़ा आयोजन करना है। जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह ने कहा कि 1967 से 1977 तक संसद सदस्य रहें। स्वामी ब्रह्मानंद जी ने हमीरपुर जिले के राठ शहर में अशिक्षा के प्रकोप को देखते हुए उसे दूर करने के लिए सन 1938 में एक कॉलेज की न्यू रखी। जो स्वामी जी के अथक प्रयासों से 1960 में बनकर तैयार हुआ जिसके जरिये अज्ञानता के अंधेरे को मिटाकर ज्ञान ज्योति का प्रकाश फैला। वर्तमान में बुंदेलखंड के अंदर स्वामी जी के नाम से आठ कालेज और कई स्कूल संचालित किया जा रहे हैं। 17 जून 1999 को उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री कल्याण सिंह जी ने उनके जन्म स्थान पर उनकी मूर्ति स्थापित की और उनकी जन्म भूमि बड़ा का नाम बदलकर स्वामी ब्रह्मानंद जी धाम और मौदा बांध को स्वामी जी का धाम विभूषित कर दिया एवं उनके सम्मान में एक विशेष डाक टिकट जारी किया। लोधी क्षत्रिय समाज जन सेवा समिति जिला कोषाध्यक्ष प्रहलाद सिंह लोधी ने कहा कि परम पूज्य स्वामी ब्रह्मानंद जी के जीवन परिचय को देश के प्रत्येक नागरिक, प्रत्येक जनप्रतिनिधि, प्रत्येक साधु संतो के लिए प्रेरणादाई बताया और उनका जीवन परिचय का अनुसरण कर उनके पदचिन्हों पर चलने की अपील की। उन्होंने कहा सन्त शिरोमणि , मानवरत्न , त्यागमूर्ति , शिक्षा के सागर प्रात:स्मरणीय स्वामी ब्रह्मानंद जी लोधी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि ब्रह्मानंद जी ने सन्त होने के बाद भी ये महसूस किया कि देश और समाज का कल्याण शिक्षा से ही सम्भव है इसलिये उन्होने मठ-मंदिर न बनवाकर स्कूल कालेज खुलवाये ।
इस अवसर पर आचार्य मूरत सिंह,नारान सिंह,भाव सिंह, राजू सिंह, रामू सिंह,महराज सिंह,बब्लू सिंह सहित संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रहलाद सिंह अभाना एवं आभार प्रदर्शन अर्जुन सिंह लोधी पत्रकार ने किया।

