सीवियर एनीमिया से जूझ रही गर्भवती महिला की जान बचाने के लिए बीसीएम हटा श्री ठाकुर ने किया रक्तदान
दमोह : 04 दिसम्बर 2025
जिले के हटा विकासखंड के ग्राम पोंडी सेक्टर बर्धा में एक गर्भवती महिला इंद्रकुमारी पति अरविन्द पाल की जान बचाने के लिए बीसीएम हटा देवेंद्र ठाकुर ने रक्तदान किया। इंद्रकुमारी 08 वें माह की गर्भवती थी और सीवियर एनीमिया से जूझ रही थी। उसका हीमोग्लोबिन स्तर 06 gm/dl था। डॉक्टर ने सलाह दी कि उसे तुरंत ब्लड की आवश्यकता हैं लेकिन परिवार के सदस्य ब्लड डोनेशन के लिए उपस्थित नहीं थे और न ही कोई परिवार जन साथ में उपस्थित थे।
इस स्थिति में बीसीएम हटा देवेंद्र ठाकुर ने स्वयं से आगे आकर अपना रक्तदान किया और गर्भवती महिला की जान बचाने का प्रयास किया। इनकी इस पहल से इंद्रकुमारी की जान बचाने का पूरा प्रयास किया जाकर सुरक्षित प्रसव कराए जाने की दिशा में सामूहिक रूप से प्रयत्न किया जा रहा है।

