रिंग रोड पूर्ण रूप से तैयार हो जाने के बाद दमोह शहर के भीतर से गुजरने वाले भारी वाहनों का दबाव कम होगा, यातायात प्रबंधन में बड़ा सुधार आएगा-सांसद श्री लोधी

0
Spread the love

दमोह सांसद ने NHAI चेयरमैन से की मुलाकात

रिंग रोड के विस्तार कार्य को मिली स्वीकृति

दमोह : 04 दिसम्बर 2025

            दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के चेयरमैन संतोष कुमार यादव से नई दिल्ली स्थित कार्यालय में सौजन्य भेंट की। मुलाकात के दौरान दमोह शहर की सड़क कनेक्टिविटी एवं रिंग रोड विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

            सांसद राहुल सिंह लोधी ने बताया वर्तमान में दमोह शहर को चारों दिशाओं से प्रमुख हाईवे कनेक्टिविटी प्राप्त हैं जिसमें बक्सवाहा से दमोह, सागर से दमोह, जबलपुर से दमोह, कटनी से दमोह,हटा से दमोह है। इसके साथ ही हटा से इमलाई बाईपास, बांसा बाईपास, अभाना बाईपास होते हुए समन्ना बाईपास तक का रिंग रोड का अधिकांश हिस्सा पहले ही बनकर तैयार है लेकिन समन्ना से हटा नाके तक लगभग 4 किमी लंबा हिस्सा अभी निर्मित नहीं हो पाने से भारी वाहनों का दबाव शहर के भीतर बना रहता है। इस आवश्यक कनेक्टिविटी को जोड़ने के लिए सांसद ने चेयरमैन से रिंग रोड के अंतिम हिस्से के निर्माण का अनुरोध किया।

            सांसद श्री लोधी ने बताया चर्चा के दौरान NHAI चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने तत्काल DPR (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। यह DPR लगभग 2–3 महीनों में तैयार हो जाएगी, जिसके उपरांत विधिवत टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

            सांसद राहुल सिंह ने कहा “यह रिंग रोड पूर्ण रूप से तैयार हो जाने के बाद दमोह शहर के भीतर से गुजरने वाले भारी वाहनों का दबाव कम होगा और शहर के यातायात प्रबंधन में बड़ा सुधार आएगा। इस निर्णय से दमोह शहर के विकास एवं यातायात सुगमता को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

हो सकता है आप चूक गए हों