जागरूकता रैली, कार्यशाला आयोजित कर एचआईव्ही/एड्स से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में किया गया जागरूक
दमोह: 01 दिसंबर 2025
विश्व एड्स दिवस के मौके पर जिले में जागरूकता रैली, कार्यशाला आयोजित कर एचआईव्ही/एड्स से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में आमजनों को जागरूक किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. अठया ने ’’व्यवधान पर काबू पाना, एडस प्रतिक्रिया में बदलाव लाना’’ थीम पर एड्स जागरूकता रैली को जिला चिकित्सालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. प्रहलाद पटेल, जिला जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ. गौरव जैन, परामर्शदाता दिनेश असाटी, आईसीटीसी परामर्शदाता चेतना नायक एवं स्वैच्छिक संगठन तुमुल समग्र विहान परियोजना सागर के प्रतिनिधि अभयराज मौजूद रहे।
इस मौके पर डॉ. अठया ने कहा कि आज विज्ञान और चिकित्सा में हुई उन्नति के कारण आज एचआईव्ही पॉजिटिव होना, जीवन का अंत नहीं है। एआरटी पर रहने वाला व्यक्ति लंबा, स्वस्थ और सक्रिय जीवन जी सकता है। जिला चिकित्सालय दमोह में लिंक एआरटी की सुविधा उपलब्ध है।
रैली में शामिल एकलव्य विश्वविद्यालय, पी.जी. कॉलेज, के.एन. कॉलेज एवं सीआईसीएम के छात्र–छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर एचआईव्ही संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम से संबंधित संदेश आमजनों को दिया गया। रैली दौरान आम नागरिकों ने सड़क के दोनों ओर खडे होकर रैली का समर्थन किया। रैली घंटाघर चौराहा, बस स्टेण्ड से होते हुए कीर्ति स्तंभ पर पहॅुचकर मानव श्रृंखला बनाकर एचआईव्ही/एड्स रोकथाम में एकजुटता का संदेश दिया गया।
