भविष्य में यह मंच विद्यार्थियों को राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने में सहायक सिद्ध होगा- कलेक्टर श्री कोचर

0
Spread the love

जिले का पहला सांस्कृतिक प्रतिभा कार्यक्रम अनुगूंज-2025 ने दर्शकों का मन मोहा

पी.जी कॉलेज ऑडिटोरियम में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने किया

अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

             जिले की छुपी हुई उन सांस्कृतिक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से एक अभिनव पहल जिला प्रशासन द्वारा की गई। इस पहल के अंतर्गत ‘अनुगूँज 2025’ नाम से जिले का पहला सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थानीय पीजी महाविद्यालय दमोह में आयोजित किया गया। सांकृतिक कार्यक्रम में जिले की विभिन्न संस्थाओं के छात्र-छात्राओं के भाग लिया और एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी, जिसे दर्शकों ने इन प्रतिभाओं की सराहना की और शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंजू धर्मेन्द्र कटारे, संगीता श्रीधर, सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे, जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा, राजीव अयाची, हरीश पटैल सहित बड़ी संख्या में आमजन, दर्शकगण मौजूद थे।

            कलेक्टर श्री कोचर ने कहा जिले में अनेक ऐसे विद्यार्थी हैं जो गायन, नृत्य, कविता पाठ सहित विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं, उन सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्हें एक उचित मंच मिला। “अनुगूंज” के माध्यम से सरकारी एवं निजी स्कूलों, कॉलेजों के विद्यार्थियों ने मंच साझा किया । जिले से चयनित लगभग 30 सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुई हैं। इन प्रस्तुतियों में विभिन्न क्षेत्रों के विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

            कलेक्टर श्री कोचर ने कहा जिले में अपनी तरह का पहला प्रयास किया गया है और भविष्य में यह मंच विद्यार्थियों को राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और शुभकामनायें दी।

            जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंजू धर्मेंद्र कटारे ने कहा पीजी कॉलेज में डांस, सॉन्ग, कविता और इंस्ट्रूमेंट्स इन सबका अद्भुत संगम ‘अनुगूँज 2025’ कार्यक्रम में देखने को मिला है। इस कार्यक्रम से बच्चों को इतना अच्छा मंच मिला है, इतने अच्छे टैलेंट उभर के आये हैं, आज यह एक छोटा कार्यक्रम नहीं, यह एक बहुत ही बड़ा कार्यक्रम है, जिसमें बच्चों का टैलेंट उभर के आया है और आज हम सबको पता चल रहा है, कि हमारे जिले में भी कितना टैलेंट भरा हुआ है।

            उन्होंने कहा इसके लिए मैं कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर को बहुत धन्यवाद देना चाहती हूँ। उनके माध्यम से यह कार्यक्रम सफल हो पाया और बच्चों को इतना अच्छा मंच मिला । उन्होंने कहा जब नेतृत्व अच्छा होता है, तो प्रजा भी अच्छा काम करती है और सिस्टम अच्छे से चलता है। इसीलिए कलेक्टर श्री कोचर और प्रशासन ने जो काम किया है, वह बहुत ही प्रशंसनीय है। मैं चाहती हूँ कि ऐसे कार्यक्रम हमेशा हों। उन्होंने कहा अभी कुछ समय पहले जिले में सांसद खेल महोत्सव के तहत अनेक खेल खेले गए है,कल्चरल भी हो चुका है और अब चाहती हूँ कि सेल्फ-डिफेंस या डिफेंस के भी कार्यक्रम हमारे जिले में हों, जिससे हमारे जिले का नाम रोशन हो। मेरी तरफ से पूरे जिले के लिए नववर्ष की शुभकामनाएँ।

            नरेन्द्र बजाज ने कहा आज”अनुगूंज 2025″ हमारे स्थानीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में यह कार्यक्रम हुआ। मुझे बहुत खुशी है कि दमोह की एक नवोदित पीढ़ी जो गायन, वादन और नृत्य के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही, खासतौर से जिला प्रशासन कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर और स्कूली शिक्षा विभाग के सहयोग से यह एक बहुत अद्भुत कार्यक्रम हुआ। इसमें बच्चों ने कथक, ओडिसी और बुंदेलखंड के लोकनृत्य है, ‘ढेमरियाई’ और उसके साथ-साथ बहुत सुंदर क्लासिकल गाने हैं, उनकी प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा निश्चित रूप से हमारे दमोह शहर की युवा पीढ़ी को एक मंच मिल रहा है। बहुत से बच्चों ने बहुत अच्छी कविताएँ बोलीं तो अपने आप में ‘अनुगूंज’ कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियाँ दीं, उन सबके प्रति शुभकामनाएँ देता हूँ, बधाइयाँ देता हूँ, कि वे कला के क्षेत्र में खुद को परिमार्जित करते हुए दमोह का नाम रोशन करें।”

            संगीता श्रीधर ने कहा  अनुगूंज जिले की प्रतिभाओं को एक शानदार मंच देने के लिए कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एवं पूरे जिला प्रशासन की यह अनूठी पहल है, जो वास्तव में प्रशंसनीय है। आज यहाँ देखा कि स्थानीय कलाकारों के द्वारा विभिन्न प्रकार के नृत्य, वादन, कविता और बहुत से रोमांचक कार्यक्रम किए गए। इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूँ मैं पूरे जिला प्रशासन के लिए, इतना शानदार मंच स्थानीय कलाकारों को देने के लिए।

            डीपीएस स्कूल की प्रतिभागी छात्रा विशाखा पालीवाल ने कहा मेरे शिक्षक तपन कुमार साहू है और मेरे द्वारा ओड़िशी नृत्य प्रस्तुत किया गया और मुझे यह मंच पाकर बहुत अच्छा लगा। छात्रा भूमि ने कहा यह मंच पाकर हमको बहुत अच्छा लगा और मैं चाहती हू ऐसा मंच हमको मिलता रहे जिससे हम आगे भी परफॉर्मेंस कर पाए।

       केंद्रीय विद्यालय की छात्रा पूर्णिमा कटहरे ने कहा, यहाँ आज अनुगूँज कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम बहुत अच्छा था, मैंने यहाँ प्रस्तुति दी, मुझे बहुत अच्छा लगा और ऐसे ही कार्यक्रम आगे होते रहें मैं ऐसी प्रार्थना करती हूँ। उन्होंने जिला प्रशासन को ऐसे प्रोग्राम कराने के लिए धन्यवाद दिया। इसके अलावा विभिन्न संस्थाओं के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम की सराहना की और इस तरह के कार्यक्रम जिले में होते रहने का जिला प्रशासन से आग्रह किया है।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *