दमोह का नारा है, पेपरलेस इलेक्‍शन मे बन रहा रिकार्ड हमारा है –ब्रांड एम्‍बेसेडर सारिका

0
Spread the love

दमोह बना रहा है इतिहास है, पेपरलेस इलेक्‍शन बेहद खास है

दमोह में दोबारा पेपरलेस इलेक्‍शन

एकमात्र जिला जिसका हुआ सिलेक्‍शन

दमोह : 22 दिसम्बर 2025

            पंचायत उप निर्वाचन 2025 (उत्तरार्द्ध) के लिये जिला पंचायत दमोह सदस्य के रिक्त वार्ड क्रमांक 10 कुम्हारी के 77 मतदान केन्द्रों पर इंटीग्रेट पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम या पेपर लेस प्रक्रिया से निर्वाचन कराये जा रहे हैं। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के मार्गदर्शन में सारिका का जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत आमलोगों को जागरूक करने मध्‍यप्रदेश राज्‍य निर्वाचन आयोग की ब्रांड एम्‍बेसेडर सारिका घारू दमोह पहुंची। सारिका घारू द्वारा तैयार गतिविधियों के माध्‍यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

            कुम्हारी, मतदान केन्द्र  में सारिका ने मतदाताओं को बताया दमोह प्रदेश का एकमात्र जिला है जिसका मध्‍यप्रदेश राज्‍य निर्वाचन आयोग द्वारा पेपेरलेस इलेक्‍शन के नवाचार के लिये दोबार सिलेक्‍शन किया गया।

            सारिका ने बताया पेपरलेस बूथ में डिजिटल टूल्स अपनाने से स्थानीय निर्वाचन प्रक्रिया सरल होगी। सभी डॉक्यूमेंटेशन डिजिटल होंगे तथा मानवीय भूल की संभावना भी कम होगी। डिजिटल टूल्स का उपयोग होने से चुनाव में लगने वाले अमले की संख्या में कमी आएगी तथा चुनाव खर्च भी कम होंगे। इसमें निर्वाचन तो ईवीएम से ही होगा लेकिन कागजी कार्यवाही डिजिटल टूल्‍स की मदद से की जायेगी। इससे जहां श्रम कम लगेगा वहीं एक्यूरेसी और इफिसियेंसी में सुधार होगा। इस अवसर पर मतदाताओं ने उत्‍साह के साथ नारा दिया कि डिजिटल दमोह का नारा है, पेपरलेस इलेक्‍शन मे बन रहा रिकार्ड हमारा हैं।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *