कलेक्टर श्री कोचर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने की कार्यवाही

0
Spread the love

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रनेह के डॉक्टर्स

स्टाफ एवं डीसीएम सहित 06 को कारण बताओ नोटिस जारी

जबाव समय सीमा में अथवा समाधान कारक न पाये जाने पर संबंधितों के

विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी

सुरक्षा कर्मी की सेवाएं समाप्त करने सेडमैप को दिये निर्देश

दमोह: 17 दिसम्बर 2025‍

            जिले के विकासखण्ड हटा के ग्राम रनेह में 16 दिसम्बर 25 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में देर रात प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला श्रीमती रामप्यारी पति खेमचंद रैकवार की घटना जिला प्रशासन के समक्ष आने पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार अठ्या ने डॉक्टर्स, स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ एवं डीसीएम सहित 06 को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है तथा आउट सोर्स कर्मचारी सुरक्षा कर्मी की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश म.प्र. उद्यमिता विकास केन्द्र (सेडमैप) अरेरा हिल्स भोपाल को दिये है।

            मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी किये गये कारण बताओ नोटिस के अनुसार बंधपत्र चिकित्सक पीएचसी रनेह डॉ सौरभ रंधवा, संविदा चिकित्सक पीएचसी रनेह डॉ. अनंत कुमार चौधरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हटा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमाशंकर पटैल, संविदा बीसीएम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हटा देवेन्द्र सिंह ठाकुर, संविदा स्टाफनर्स प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रनेह श्रीमती देवीकी कुर्मी, स्था. कार्यालय जिला दमोह संविदा डीसीएम  ऋषिराज को पीएचसी रनेह बंद पाये जाने एवं कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन नहीं करने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है। जारी नोटिस में कहा गया है कि जबाव समय सीमा में अथवा समाधान कारक न पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार म.प्र. उद्यमिता विकास केन्द्र (सेडमैप) अरेरा हिल्स भोपाल को आऊट सोर्स कर्मचारी सुरक्षा कर्मी राहुल असाटी की सेवायें तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के लिये निर्देशित किया गया है।

            ज्ञातव्य है प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रनेह हटा में 16 दिसम्बर को सोशल मीडिया पर प्रसारित खबर “हटा ब्लाक के रनेह गांव से देर रात प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला के लिये अस्पताल का दरवाजा नहीं खुला और महिला ने घर वापिस जाते समय घर पहुँचने से पहले बच्चे को जन्म दिया के संबंध में कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) हटा ‌द्वारा पत्र 16 दिसम्बर के माध्यम से प्रस्तुत प्रतिवेदन उपरांत सम्पूर्ण घटनाक्रम की जांच कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के परिपालन में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रीता चटर्जी, द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रनेह पहुँचकर सम्पूर्ण घटना की जांच की गयी जिसका पालन प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करने पर यह कार्यवाही की गई है।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *