गणतंत्र दिवस से पहले स्टेडियम का होगा कायाकल्प, अभी से शुरू होंगी तैयारियां
कलेक्टर श्री कोचर और एसपी श्री सोमवंशी ने लिया समय से पहले
व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्णय
दमोह: 17 दिसम्बर 2025
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एवं पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर स्थानीय स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने स्टेडियम की बाउण्ड्री वॉल, गेट एवं मैदान के साथ स्टेज को ठीक कराने एवं आवश्यक व्यवस्थाएं दुरूस्त कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया 26 जनवरी गणतंत्र दिवस में अब लगभग एक माह 10 दिन का समय शेष है। हर वर्ष अंतिम समय में तैयारियां करने की स्थिति से बचने के लिए इस बार पहले से ही तैयारियों का जायजा लेने और कार्य प्रारंभ करने का निर्णय लिया है, ताकि गणतंत्र दिवस तक सभी व्यवस्थाएं बेहतर स्वरूप में पूर्ण हो सकें।
कलेक्टर श्री कोचर ने बताया स्टेडियम की पूरी बाउंड्री वॉल का पीडब्ल्यूडी के माध्यम से मरम्मत कार्य कराया जाएगा तथा रंग-पुताई कराई जाएगी। इसके साथ ही स्टेज को और चौड़ा किया जाएगा। अंदर बने वेटिंग एरिया के टॉयलेट सहित अन्य सुविधाओं की भी मरम्मत कराई जाएगी। आमजन को बेहतर पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हॉकी टर्फ के सामने स्थित खाली क्षेत्र को जेसीबी से समतल कर व्यवस्थित किया जाएगा। उन्होंने कहा सभी संबंधित विभागों को अभी से कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि 15-20 दिनों के भीतर व्यवस्थाएं अच्छी स्थिति में लाई जा सकें।
उन्होंने बताया इस बार गणतंत्र दिवस पर स्टेडियम नए स्वरूप में नजर आएगा। इसके अलावा अग्निवीर, सेना एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में एथलेटिक्स की तैयारी करने वाले युवाओं की मांग को देखते हुए मुरम का टर्फ बनाए जाने का प्रस्ताव भी है, जिस पर 26 जनवरी के बाद कार्य शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस के प्रोग्राम को लेकर आज स्टेडियम में चर्चा हुई हैं। कलेक्टर साहब और सभी विभाग के अधिकारी यहाँ मौजूद रहे हैं। अभी से हम लोगों ने समय लेकर के क्या इसमें सुविधाएँ और देनी हैं, पिछली बार की जो हमारी सीख थी उसमें जो बदलाव करने हैं, बहुत सारी और नई चीज़ें एड की जा रही हैं और पूरे प्रोग्राम को हम और कितने सुचारू रूप से करवा सकते हैं, उसके लिए एक काफी अच्छी चर्चा हुई हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी ने कहा पार्किंग को लेकर पिछली बार कुछ विषय आया था जिसमें प्रोग्राम शुरू होने के बाद बहुत सारी गाड़ियाँ जो हैं, वो बेतरतीबी से यहाँ-वहाँ लोगों ने पार्क कर दी थीं, उसमें क्या सख्ती करनी हैं और पार्किंग की कुछ नई जगह बनानी हैं, उस पर भी चर्चा हुई हैं और आज लगभग अभी हमारे पास एक महीने का समय है, एक महीने से ज़्यादा समय हैं। उम्मीद हैं, कि इन चीज़ों को समय से कंप्लीट कर लेंगे और अच्छा प्रोग्राम करवाएँगे



