मीनू हुआ गायब बच्चो को नही मिल रहा है स्वादिष्ठ भोजन, बच्चो का शोषण

0
Spread the love


तेंदुखेड़ा—–सरकार द्वारा स्कूल में उपस्थिति बढ़ाने के उद्देश्य से स्कूल में मिड डे मील योजना बनाई जिसमे बच्चो को दोपहर स्वादिष्ठ एवं पोष्टिक भोजन देने का प्रावधान है।मिड डे मील योजना में एक मीनू सरकार ने निर्धारित किया है जिसमे रोज बदलकर अलग अलग भोजन देने का प्रवधान है।ओर स्कूल के पास यह अधिकार रहता है कि वे भोजन की गुणवत्ता पर ध्यान दे और समूह अगर गड़बड़ी करता है तो उसकी शिकायत उच्च अधिकारी को करे, लेकिन कुछ जगहों पर सरकार के सारे प्रावधान धरे के धरे रह जाते हैं।

कुछ जगहों पर समूह संचालको की मनमानी से बच्चो का शोषण किया जाता है ऐसी शिकायत बहुत दिनों से धनगोर प्राथमिक शाला से आ रही थी जहाँ पर बच्चो को भरपेट भोजन नही दिया जा रहा था जब आज हमारी टीम ने जाकर देखा तो पता चला कि बच्चो की शिकायतें सही थी।कक्षा आठवी एवं सातवी के बच्चो ने बताया कि भोजन स्वस्दिष्ठ नही मिलता है हमे भोजन मीनू के अनुसार नही मिलता हैओर हमको सिर्फ तीन पतली पतली रोटी मिलती है ओर पानी जैसी पतली सब्जी मिलती है।दोबारा मांगने पर ना तो रोटी दी जाती है और ना ही सब्जी मिलती है।रोटियां कच्ची एवं जली हुई मिलती है।कुछ बच्चे भोजन नही कर रहे थे उन्होंने बताया कि भोजन स्वादिष्ट नही होने से हम लोग भोजन नही करते हैं हम लोगो सब्जी के नाम पर आलू बैगन की सब्जी ही मिलती है।आज भी आलू वेगन की पतली सब्जी और ओर चार रोटियां बच्चो को दी गयी थी जबकि आज मीनू में तुवर की दाल रोटी और काबुली चने की सब्जी थी।

स्कूल के प्रभारी प्रचार्य इंद्र कुमार पन्द्राम ने बताया है कि हमारी शाला में कुल 197 बच्चे हैं और कृष्णा स्वसहायता समूह के द्वारा माध्यमिक शाला के बच्चो को भोजन दिया जाता है।हमारे द्वारा समय समय पर निगरानी की जाती है और समूह को कहा भी जाता है कि भोजन की गुणवत्ता पर धयान दे ओर भोजन मीनू के अनुसार ही बनाये।समूह अध्यक्षक अंगूरी बाई यादव ने बताया है कि भोजन हम बदल बदल कर बनाते हैं ओर भोजन भी अच्छा बनाते हैं लेकिन बच्चो को पसंद क्यो नही आ रहा है ये हमे पता नही। देखने मे यह आया है कि खुले आम समूह के द्वारा भोजन में गड़बड़ी की जाती है ओर जिम्मेदार इस पर कोई कार्यवाही नही करते हैं इस तरह लोगो के द्वारा मिल जुल कर बच्चो के भोजन पर डाका डाला जा रहा है।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *