जनसुनवाई में 232 आवेदनों पर हुई सुनवाई

0
Spread the love

दमोह

            जिले के दूरदराज क्षेत्रों से आये नागरिकों की समस्याओं को कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 10 में आयोजित जनसुनवाई में सुनी। इस दौरान सामान्य जनसुनवाई में 232 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।

            जनसुनवाई में 07 आयुष्मान कार्ड, 10 आधार कार्ड, 08 किसान सम्मान निधि एवं 180 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही जनसुनवाई के दौरान कुछ सामूहिक आवदेन भी दिए गए। इस दौरान अपर कलेक्टर मीना मसराम सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

25 पंचायतों में हुई जन सुनवाई

            जिले की ग्राम नोहटा, वनवार सहित चिन्हित 25 पंचायतों में जनसुनवाई के दौरान 36 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें शत्-प्रतिशत आवेदनों का निराकरण किया गया।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *