यूनीवर्सल हेल्थ कवरेज डे जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

0
Spread the love

दमोह :

     राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा दिए गए निर्देशो एवं  प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुभाष सोलंकी के मार्गदर्शन में 12 दिसंबर 2025 को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला अस्पताल दमोह में यूनीवर्सल हेल्थ कवरेज डे के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम  आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रजनीश चौरसिया, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री अंकुर शर्मा व ऋचा त्रिपाठी, डॉ सुरेन्द्र विक्रम सिंह, डॉ उवेद खान एवं मरीजगण उपस्थित थे।

     जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रजनीश चौरसिया ने बताया कि यह दिवस हमें याद दिलाता है कि दुनिया का हर देश अपने नागरिकों को सस्ती व गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। जिसके पालन में शासन के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिनका लाभ आमजन को उपलब्ध कराया जाता है।

        डॉ सुरेन्द्र विक्रम सिंह ने उपस्थित जन को शासन द्वारा संचालित 108 एंबुलेंस सेवा, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार नियोजन योजना इत्यादि के विषय में जानकारी देते हुए  होने वाले लाभों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि इन योजनाओं के संबंध में आपसे यदि कोई अवैधानिक पैसे की मांग करता है तो कार्यालय में उसकी शिकायत भी कर सकते हैं।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *