नेशनल लोक अदालत में प्रकरण निपटाने से धन एवं समय की बचत होती है – प्रधान जिला न्यायाधीश नेशनल लोक अदालत के प्रचार वाहन को प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा किया गया रवाना

0
Spread the love

दमोह : 09 दिसम्बर  2025

            राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देश पर प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष सुभाष सोलंकी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह के कुशल मार्गदर्शन में जिला दमोह एवं तहसील न्यायालय हटा, पथरिया एवं तेंदूखेड़ा में 13 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों के साथ ही विद्युत चोरी एवं नगरपालिका के जलकर, सम्पत्ति कर के प्रि-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण पक्षकारों की आपसी सहमति के आधार पर किया जावेगा।  

            उक्त नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विद्युत व नगरपालिका दमोह के समन्वय से प्रचार-प्रसार वाहन को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष सोलंकी द्वारा न्यायालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश/प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत उदय सिंह मरावी, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय मोहम्मद अजहर सहित जिला मुख्यालय में पदस्थ समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ कमलेश भारद्वाज, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार खत्री, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल मनीष नगाइच सह स्टाफ, जिला अभियंता विद्युत एमएल साहू, जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया, न्यायिक व विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

            इस अवसर पर सुभाष सोलंकी ने कहा लोक अदालत के माध्यम से पक्षकारों को सुलभ व शीघ्र न्याय प्राप्त होता है। आगामी नेशनल लोक अदालत 13 दिसंबर 2025 वर्ष की अंतिम लोक अदालत है आगामी नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहन के माध्यम से लोक अदालत के लाभ एवं विभागों द्वारा प्रदान की जा रही छूट की जानकारी आमजन तक पहुंचाये जाने हेतु आज प्रचार वाहन रवाना किया गया है। आपने बताया कि नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण होने से धन, समय की बचत तो होती ही है, साथ ही न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का बोझ भी कम होता है, इसको दृष्टिगत रखते हुये नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को राजीनामा के माध्यम से हल करने का प्रयास किया जा रहा है।

            अध्यक्ष अधिवक्ता संघ कमलेश भारद्वाज ने कहा कि नेशनल लोक अदालत में सहज एवं सरल न्याय का सिद्धांत है लोक अदालत में ना कोई जीतता है और ना कोई हारता है। नेशनल लोक अदालत में अधिवक्ताओं की हमेशा ही सक्रिय भूमिका रहती है इस बार भी लोक अदालत को सफल बनाने में अधिवक्ताओं का पूर्ण सहयोग रहेगा।    

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *