बाढ़ प्रभावित गांव में विद्युत विभाग ने बहाल की सप्लाई, किसानों के चेहरे खिले
धन कुमार विष्वकर्मा तेजगढ़
लंबे समय से बाढ़ की मार झेल रहे तेजगढ़ विद्युत केंद्र अंतर्गत अंतरा के पटना हार गांव में आज बड़ी राहत पहुंची। लगातार कई दिनों से बंद पड़ी विद्युत आपूर्ति से ग्रामीण विशेषकर किसान भारी परेशानी में थे, लेकिन विद्युत विभाग की तत्परता और सक्रियता ने आखिरकार लोगों को इस संकट से मुक्त कर दिया।
विद्युत विभाग के जे.ई. शिवदयाल अहिरवाल के नेतृत्व में टीम ने कठिन हालात के बीच निरंतर कार्य करते हुए क्षेत्र की खराब हुई सप्लाई लाइन को दुरुस्त किया। बाढ़ के कारण ट्रांसफार्मर और अन्य उपकरण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिसके चलते गांव में अंधकार और पानी की समस्या बढ़ती जा रही थी।
जे.ई. अहिरवाल ने बताया कि, बाढ़ से हुई क्षति के कारण सप्लाई बाधित थी, लेकिन हमारी टीम ने लगातार प्रयास कर पोल और तारों की मरम्मत के साथ 25 केवी का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया है। अब क्षेत्र की बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चालू हो गई है, विद्युत आपूर्ति बहाल होने से किसानों ने राहत की सांस ली है। विद्युत विभाग की तेज कार्रवाई और सक्रिय भूमिका ने जहां गांव में फिर से रौनक लौटा दी, वहीं लोगों ने विभाग का आभार जताते हुए कहा कि कठिन समय में मिले इस सहयोग से उनका बड़ा बोझ हल्का हो गया है।
कुल मिलाकर, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में विभाग की त्वरित कार्यवाही एक सराहनीय कदम के रूप में सामने आई है, जिसने ग्रामीणों और किसानों को लंबे समय बाद वास्तविक राहत प्रदान की है।

