पीएमएसएमए के तहत स्वास्थ्य संस्थाओं में गर्भवती महिलाओं की विशेष स्वास्थ्य जांच-उपचार क्लीनिक आज
दमोह :
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. अठया ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले के सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में 09 तारीख दिन मंगलवार को विशेष स्वास्थ्य जांच–उपचार क्लीनिक आयोजित किये गये है। डॉ. अठया ने बताया कि सभी चिन्हित जोखिम वाली महिलाओं को निःशुल्क विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाऍ उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने सभी पात्र महिलाओं से आग्रह किया है कि विशेषज्ञ स्वास्थ्य लाभ लेने अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/ सिविल अस्पताल हटा में अवश्य पहॅुचे।
चिन्हित जोखिम गर्भवती की विशेषज्ञ जॉच
इस संबंध में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रीता चटर्जी ने बताया कि चिन्हित विशेषज्ञों द्वारा जिन गर्भवती की अनुमानित प्रसव तिथी माह दिसबंर के दूसरे सप्ताह में आती है, पूर्व से जिन्हें जोखिम गर्भवती के रूप मे चिन्हित् किया गया है–जैसे सीवियर एनीमिक, उच्चरक्तचाप, गर्भावस्था दौरान उच्च रक्तचाप, पिछले प्रसव में जटिलता अथवा गर्भावस्था में अन्य जोखिम संकेत ऐसे सभी गर्भवती महिलाओं की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच–परीक्षण एवं उपचार सेवायें दी जाएगी। इस संबंध में जिला स्तर से सूची ब्लॉक स्तर पर प्रेषित की जा चुकी है।
पीएचसी,आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सेवाऍ
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सीएचओ द्वारा जिन गर्भवती की अनुमानित प्रसव तिथी माह दिसबंर के दूसरे सप्ताह में है उनमें जोखिम चिन्हों की पहचान–समुचित प्रबंधन, संस्था में सभी पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की नियमित प्रसव– पूर्व जॉच सप्ताह दौरान नवीन चिन्हित गर्भवती एवं अनियमित मासिक चक्र वाली महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की जायेगी। एएनएम और आशा कार्यकर्त्ता द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं को विशेष स्वास्थ्य क्लीनिक में उपस्थिति हेतु प्रेरित किया जाएगा।
10 तारीख दिन बुधवार को जिला चिकित्सालय एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिन्हित जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा विशेष स्वास्थ्य जांच की जायेगी।
