ग्राम आदिवासी झरौली की महिलाओं ने सी सी तोड़ बनवाने दिया पुनः आवेदन*

0
Spread the love


(जनसुनवाई में एस डी एम कार्यालय में पहुँची महिलाये एवं पुरूष)


लक्ष्मण रैकवार
तेंदुखेड़ा—-तेंदुखेड़ा से 3 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत झरौली के आश्रित ग्राम आदिवासी झरौली के लोगो ne आज अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में पहुँच कर जन सुनवाई में एक सामूहिक आवेदन दिया जिसमें आवेदक गण महेंद्र गोंड, धर्मेंद्र गोंड,अशोक गोंड, मूरत,रश्मि गोंड, संजो गोंड,कविता गोंड एवं अन्य ने बताया कि हमारे गांव में सी सी सड़क नही है जिससे हमारे मार्ग में कीचड़ मचा रहता है कीचड़ होने से बच्चे स्कूल नही जा पाते हैं।कोई इमरजेंसी वाहन जैसे एम्बुनलेन्स डायल 112,फायर ब्रिगेड जैसे वाहन हमारे ग्राम में कीचड़ की वजह से नही आ सकते है।लोगो ने बताया है कि मावळा पुल से सेलट सिंग के घर तक पक्का मार्ग नही है पक्के मार्ग के लिये हमने पूर्व में दिनाक 8/7/25को एस डी एम को आवेदन दिया था मगर कोई सुनवाई नही होने पर आज हम लोगो ne पुनः इन्ही को आवेदन देकर सड़क की मांग की है।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *