अनुविभागीय स्तर के कार्यालयों में नही मिलते अधिकारी सिर्फ खाली कुर्सियां ही निभा रही है फर्ज

0
Spread the love


लक्ष्मण रैकवार
तेंदुखेड़ा—दमोह जिले में तेंदुखेड़ाअनुविभाग सबसे बड़ा अनुविभाग है और इसमे से कुछ विभागों को छोड़ कर बाकी सभी शासकीय कार्यालयों में अनुविभागीय अधिकारि सभी अपना मुख्यालय दमोह को बनाये हुए हैं।तेंदुखेड़ा में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही देखने को मिलती है।अधिकतर कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारी समय पर कार्यालय नही पहुचते है कुछ जगह पर अधिकारी पूरे हफ्ते ही नही आते हैं इन अधिकारियों की मनमानी से आम लोग काफी परेशान हो जाते हैं।तेंदुखेड़ा में खुला जल संसाधन विभाग एवं लोक स्वस्थ्य यांत्रिकीय विभाग पहले पायदान पर आते है,इन दोनों कार्यालयों में अनुविभागीय स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति है लेकिन ये अधिकारी कभी कार्यालयों में मिलते ही है।राम शंकर रैकवार ने बताया कि में झालोन तालाब की नहर के बारे में एक शिकायत करने के लिये पिछले दस पन्द्रह दिनों से आ रहा हु लेकिन लेकिन जल सनसाधन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी आफिस में मिलते ही नही है सिर्फ एक चाप राशि मिलता है जो सिर्फ बैठा रहता है।ग्राम पूरा, हिनोति, झालोन,बगदरी के लोगो ने बताया है कि काफी दिनों से सतधारु परियोजना के तहत मिलने वाला पानी ठीक नही लग रहा है इसलिय हम लोगो को पानी की टेस्टिंग करानी है लेकिन जब कार्यालय में जाते है तो कोई अधिकारी ही नही मिलता है।सिर्फ एक दो चोकीदार ही मिलते हैं जो सिर्फ बैठे रहते हैं और कोई जानकारी नही देते हैं।तेंदुखेड़ा तहसील के अंतर्गत ल्गभग छोटे बड़े 80 से अधिक ग्राम आते हैं और ये ग्राम वासियो की अपनी समस्याओं के निवारण के लिये तेंदुखेड़ा किराया लगाकर आते हैं लेकिन अधिकारी ही नही मिलते हैं इससे उनका समय और पैसा दोनो बर्बाद हो जाता है।लोगो ने बताया है कि तेंदुखेड़ा के कार्यालयो के चक्कर ना लगाते हुए सीधे दमोह जाओ कम से कम वहां अधिकारी लोगो को सुनते तो है।इहा आज मंगल वार है और 12 बजे कार्यालय में अधिकारी ही नही है।तेंदुखेड़ा के लोगो ने बताया है कि दोनों कार्यालयो के मुख्य अधिकारी 15-15दिनों तक कार्यालयो में नही आते हैं।सिर्फ बाबू ही दिखाई देते हैं कभी कभी।जल संसाधन विभाग के एस डी ओ राम अवतार पटेल ने बताया है कि में तो आता हूं कल रात भर चन्दना में रहा हु आफिस मेंत्रिपाठी बाबू है ।यांत्रिकीय विभाग के एस डी ओ शशि भूषण ठाकुर ने बताया है कि जनसुनवाई एस डी एम कार्यालय में हो रही है और आफिस में कुशवाहा बाबू है वो देख लेंगे।

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *