भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के अंडर सेक्रेटरी सचिवालय के अधिकारियों के लिए आयोजित सचिवालय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 12 सदस्यीय दल ने दमोह जिले की जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा का किया भ्रमण
दमोह :
भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के अंडर सेक्रेटरी सचिवालय के अधिकारियों के लिए आयोजित सचिवालय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 12 सदस्यीय दल ने दमोह जिले की जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा का भ्रमण किया। इस दौरान जनपद क्षेत्र में संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं की प्रगति एवं क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गई।
दल ने जनपद तेंदूखेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत सेलवाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों सहित ग्रामवासियों से सीधा संवाद कर योजनाओं के लाभ, प्रभाव एवं जमीनी स्थिति की जानकारी ली गई।
इस अवसर पर जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनीष बागरी, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. प्रकाश गौतम, सरपंच नीतू साहू सहित पंचायत एवं जनपद स्तर का अमला उपस्थित रहा।


