उपचुनाव पेपरलेस मतदान, दमोह जिले का नया आयाम, कागज बचायेंगे, पर्यावरण बचायेंगें, दमोह में अब पेपरलेस चुनाव करवायेंगे – ब्रांड एम्‍बेसेडर सारिका

0
Spread the love

निर्वाचन आयोग अध्‍यक्ष श्री मनोज कुमार श्रीवास्‍तव, सचिव श्री दीपक सिंह तथा कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर  के मार्गदर्शन में सारिका का जागरूकता कार्यक्रम

दमोह :  24 दिसम्बर 2025

            पंचायत उप निर्वाचन जिला पंचायत सदस्य के लिये कराये जा रहे पेपर लेस प्रक्रिया के बारे में आमलोगों को जागरूक करने मध्‍यप्रदेश राज्‍य निर्वाचन आयोग की ब्रांड एम्‍बेसेडर सारिका घारू पपेटशो, लोककला , पोस्‍टर तथा अन्‍य गतिविधियां कर रही हैं । सारिका ने बताया कि आयोग के अध्‍यक्ष श्री मनोज कुमार श्रीवास्‍तव, सचिव श्री दीपक सिंह के मार्गदर्शन तथा कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर  के निर्देशन में रोचक गतिविधियों के माध्‍यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है ।

            कार्यक्रम के दौरान लोकनृत्‍य के माध्‍यम से मतदाता भी दमोह में पेपरलेस प्रक्रिया को रिकार्ड मतदान केद्रों पर कराये जाने के प्रति उत्‍साहित थे। सारिका ने मतदाताओं को बताया कि पेपरलेस इलेक्‍शन से रियलटाईम वोटर टर्नआउट देखा जा सकेगा। इसमे वोटर की पहचान डिजिटल रूप से होगी, परिवहन लागत और अन्‍य सामग्री की जरूरत में कमी आयेगी।

            इस अवसर पर मतदाताओं ने उत्‍साह के साथ इस नवाचार को समर्थन देने का संकल्‍प लिया और रिकार्ड मतदान की बात की।   

About The Author

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *